पीने के पानी का अस्थाई प्याऊ का किया शुभारम्भ

0
123

हनुमानगढ़ टाउन के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में आने वाले मरीजो व मरीजो के परिजनों के लिए इस भीष्म गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए आदेश जिला कलक्टर ने दिया, आदेश की पालना करते हुए पीएमओ के निर्देशानुसार अस्थाई प्याऊ शुरू की गई की गई । जिसका शुभारम्भ समिति अध्यक्ष सूरजभान मित्तल ने किया । सचिव इंद्रजीत चराया ने बताया की अस्पताल के अंदर आने वाले मरीजों को पीने के पानी की बड़ी दिक्कत थी गर्मी के भीषण मौसम को देखते हुए अस्थाई रूप से यह  प्याऊ चलाई जा रही है इससे बाहर से आने वाले मरीजों को ठंडा शीतल जल पीने को मिलेगा। इसे श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा संचालित किया जाएगा । इस अवसर पर उपाध्यक्ष पवन सिंगला, संरक्षक सुरेंद्र नागपाल ,विनोद गर्ग   सह-सचिव हैप्पी गुंबर, विनय सिंगल, रजत बंसल, सरदार भोला सिंह, राकेश शास्त्री, दीपक आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।