सर्दी को देखते हुए नन्हें बच्चों के लिए किए गए नवाचार बहुत ही सरहानीय: सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष गोयल 

0
408
आज शहीद भगत सिंह युवा क्लब हनुमानगढ़  द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय 12 एचएमएच कोहला के राजकीय प्राथमिक स्कूल में  शिवम सेतिया व शिवम पाहुजा छात्र नेता के  जन्मदिवस पर सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद  नन्हे-मुन्ने बच्चों को जुराबे, टोपी,  दस्ताने और मिठाई वितरण की गई इस मौके पर अतिथि बाल कल्याण समिति न्यायपीठ चेयरपर्सन  जितेंद्र गोयल ने बोलते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा जो यह नवाचार किया गया है बहुत ही सराहनीय है ऐसे अंतिम पंक्ति के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए जो टोपी ,दस्ताना, जुराबे वितरण किए बहुत ही सराहनीय है अगर जिले के भामाशाह, दानदाता एनजीओ , बच्चों के लिए आगे आएं और जो बच्चे पढ़ाई से वंचित हैं उन्हें पढ़ाई से जोड़ने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उनके लिए स्वेटर, शूज, दस्ताने टोपी ,जुराबे,पाठ्य सामग्री वितरण करते हैं तो बहुत ही सराहनीय कार्य है शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है आज जब बच्चों को टोपी दस्ताने और जुराबे पहनाई गई तो बच्चे बहुत खुश हुए इस मौके पर गोयल ने बच्चों से अध्ययन के संबंध में जानकारी ली और वहां बच्चों के लिए बन रहे खाने का भी निरीक्षण किया गया  खाने की क्वालिटी अच्छी पाई गई । इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष हरविंदर सिंह नागपाल हनी ने बताया है वर्ष की भांति क्लब के सदस्यों द्वारा  विद्यालय में लगभग 35 बच्चों को टोपी दस्ताने और जुराबे वितरण किए ।  इस मौके पर सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रेमचंद शर्मा ,रजत कुक्कड़ युवा उपाध्यक्ष ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी, रोमिल कठपाल युवा सचिव ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री, हरविंदर नागपाल उपाध्यक्ष श्री अरोड़वंश सभा हनुमानगढ़ टाउन, अभिनंदन खुराना, शिवम सेतिया, शिवम पाहुजा, देव चुघ, लविश मित्तल, साहिल कटारिया शिक्षक जाकिर हुसैन, नंदराम   मौजूद रहे । इस मौके पर क्लब अध्यक्ष ने बताया अगले हफ्ते बच्चों के लिए गर्म जर्सी का वितरण शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।