बढ़ रही शुगर की समस्या को देखते हुए निःशुल्क शुगर जांच कैपेन लगाया

0
115

हनुमानगढ़। नैशनल लेबोरेट्री एवं एक्सरे सेन्टर हनुमानगढ़ द्वारा आमजन में बढ़ रही शुगर की समस्या को देखते हुए रविवार को जंक्शन जीएस नगर में निःशुल्क शुगर जांच कैपेन लगाया गया। उक्त शिविर में आमजन के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए निःशुल्क शुगर, बीपी की जांच की गई। शुगर स्पेशलिस्ट डॉ. संचिता आहूजा ने नेशनल लैब द्वारा लगाये उक्त शिविर की सराहना करते हुए कहा कि उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन में अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता लाना है। उन्होने बताया कि एक आकड़े के अनुसार वर्तमान में 100 में 70 लोगों को शुगर व डायबटिज है परन्तु स्वास्थय के प्रति गंभीर न होने के कारण जब वह बीमारी बढ़ कर विशाल रूप ले लेती है तब आमजन जागरूक होते है। उक्त शिविर के माध्यम से आमजन को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

संस्था निदेशक दिनेश गुप्ता ने बताया कि उक्त शिविर की शुरुआत 23 अप्रैल को स्टार सिटी सुपर में शिविर लगाकर किया गया था। आज दूसरे रविवार को जीएस नगर में उक्त शिविर लगाया गया। उन्होने बताया कि दोनों शिविरों में लगभग 126 लोग लाभान्वित हो चुके है। उन्होने बताया कि इस कैपेन में निःशुल्क शुगर व बीपी जांच के साथ निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी जिसमें शुगर स्पेशलिस्ट डॉ. संचिता आहुजा, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित चाचाण, आहार रोग विशेषज्ञ डॉ. अमनप्रीत कौर रोमाना अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने बताया कि यह कैंपेन लगातार चलेगी जिसके चलते अलग अलग सार्वजनिक पार्क, मोहल्ले, पार्क, कॉलोनी में यह शिविर का आयोजन किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।