संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रशासन मुस्तेदी दिखाते हुए कोरोनो महामारी की व्यापक रोकथाम हेतु आज दुसरे दिन भी एसडीएम ओम प्रभा, भीलवाड़ा ने ताबडतोड कार्यवाही करते हुए सुबह 11:45 बजे चित्तोड रोड स्थित ब्रांड फैक्ट्री पर मय टीम मौके पर पहुचकर ब्रांड फैक्ट्री के आठ कर्मचारी बिना मास्क के पाये जाने से तथा कोरोना गाईड लाईन की अवहेलना करने पर एसडीएम ओम प्रभा ने मौके पर ही 4000 / – रुपये का जुर्माना वसुला। इस दौरान प्रबंधक को निर्देश दिये कि उक्त संस्थान में एक समय में 25 से अधिक व्यक्ति को सोशियल डिस्टेन्स की पालना करवाते हुए ही प्रवेश दिया जाये और अन्दर प्रवेश दिये गये 25 व्यक्ति की खरीददारी पूरी होने के पश्चात ही अन्य 25 व्यक्ति को प्रवेश दिया जावे। फैक्ट्री में मास्क एवं सैनेटाईजर पर्याप्त मात्रा मे रखे जाने के साथ ही कार्यरत स्टॉफ को भी कोरोना गाईडलाईन की पालना करने के निर्देश दिए। इस दौरान साथ ही कॉलेज रोड स्थित सोनू पैटीज रेस्टोरेंट पर भी कार्यवाही करते हुए 5 व्यक्ति बिना मास्क के पाये जाने पर सोनू पैटीज के प्रबंधक से 2500 / – रुपये का जुर्माना राशि वसुली गई। एस डी एम ने बताया की कोरोना की प्रभावी रोकथाम के लिये वह स्वयं कोरोना टीम के साथ शहर मे दौरा करते रहेगी एवं कोरोना गाईड लाईन के उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। एस डी एम द्वारा आम जनता से अपील करते हुए सभी शहरवासीयों को कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की। जिससे शहर को कोरोनो महामारी के संक्रमण से बचा जा सके। इस दौरान ललित लोढ़ा, भूअनि, निजामुद्दीन नीलगर, रीडर, रमेश चन्द्र, कास्टेबल एवं निलेश टॉक भी मौके पर मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।