गर्मी को देखते हुए 2 वाटर कूलर भेंट

0
329

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की तीसरी लहर में ब्लैक फंगस से बच्चों के संक्रमण की आशंका को देखते हुए बच्चों के लिए स्पेशल ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त 10 बेड का नया वार्ड स्थापित किया जा रहा है । चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय कुमार गोयल ने बताया कि बच्चों की स्पेशल वार्ड में गर्मी को देखते हुए कूलर की जरूरत महसूस हुई जिस पर वार्ड पार्षद सत्येंद्र सिंह चौहान ने भामाशाह दिनेश राका , दिलीप राका के सहयोग से हॉस्पिटल को दो कूलर तुरंत भेंट करवाये। व भविष्य में भी कोई जरूरत होने पर मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉक्टर भूपेंद्र भोजवानी, कंपाउंडर फारुख शेख , नारायण व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।