संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा कस्बे के मुख्य बाजारों में गली गली में सैकड़ों विद्यार्थियों द्वारा भारत मां के जयकारे की तेज एवं एक सुर में आवाज सुनाई दीआदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा के तत्वावधान में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विद्यालय द्वारा शाहपुरा नगर में भव्य तिरंगा यात्रा भारत माता की सुंदर झांकी के साथ निकाली गई जानकारी के अनुसार तिरंगा यात्रा का शुभारंभ शाहपुरा उपखंड अधिकारी सुनीता यादव द्वारा किया गया, इस यात्रा में 75 फीट तिरंगे को लेकर विद्यालय के 575 छात्र छात्राओं ने भाग लिया उत्साहित विद्यार्थियों ने लगातार भारत मां के जयकारे लगाते हुए इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाया तिरंगा यात्रा महलों के चौक से आरंभ होकर बालाजी की छतरी सदर बाजार पुराना टॉकीज त्रिमूर्ति चौराहा रामद्वारा भीलवाड़ा रोड होते हुए कॉलेज मुख्य पोस्ट ऑफिस होते हुए आदर्श विद्या मंदिरविद्यालय में संपन्न हुई नगर के समस्त नागरिकों विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया कन्हैया लाल वर्मा कपिल निंबार्क प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ पुलिस और प्रशासन ने कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं