शाहपुरा लोकसभा 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत कला जत्था दल ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में गीतों, नृत्यों व नाटक के माध्यम से शत् प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। विद्यालय के भैया बहनों को स्वीप कार्यक्रम के तहत संकल्प पत्र दिया गया जिसमें उनके माता-पिता ने लोकसभा में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु संकल्प लिया। विद्यालय के प्राचार्य व स्वीप प्रभारी ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय के भैया बहनों द्वारा नारा लेखन,मेहंदी बनाओं,पोस्टर निर्माण एवं रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। कला जत्था दल के प्रमुख अशोक कुमार शर्मा, दिनेश कुमार जांगिड़, शिवचरण शर्मा, भगवान लाल गोस्वामी,भगवती जीनगर,महावीर सिंह ने मतदाता जागरूकता गीतों के माध्यम से संदेश दिया।
कार्यक्रम में भैया बहनों को अपने-अपने परिवार के लोगों को जागरूक करने एवं शत् प्रतिशत मतदान करवाने के लिए संकल्प दिलाया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया । विद्यालय के भैया बहनों द्वारा विद्यालय परिसर में वोट फॉर नेशन 2024 पर आधारित मानव श्रृंखला बनाई गई। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता मनोज कुमावत, बुद्धि प्रकाश मीणा,आशिफ पिनारा, नरेश धाभाई, मनीष कुमार शर्मा, उमेश कुमार जागेटिया, लोकेश चौधरी, परमेश्वर कुमावत, धर्मेंद्र जारोटिया, पर्वत सिंह कानावत, रवि कुमार मीणा, प्रकाश चंद्र धोबी, सोहिल गोरी, देव भाटी, वरिष्ठ अध्यापिका सुधा चौहान, ललित धाकड़, मंजू सेन, रत्ना टेलर, मोना कायमखानी, ज्योति रावत, सोनम लड्ढा, सुरभि कुमारी उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।