तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पदक जीतकर किया जिले का नाम रोशन

0
315
हनुमानगढ़।बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में अमन कड़वा ने कांस्य पदक व सब जूनियर वर्ग में प्रज्वल गोदारा ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्यस्तर पर हनुमानगढ़ जिले का नाम रोशन किया है।आर्चरी संघ के प्रदेश सह सचिव नायब सिंह व जिला अध्यक्ष मदन सुथार ने बताया कि राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता बीकानेर में 19 से 21 फरवरी  को आयोजित हुई जिसमें सीनियर वर्ग कंपाउंड में 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें हनुमानगढ़ के अमन कड़वा ने कांस्य पदक हासिल किया है वे अब राजस्थान कंपाउंड सीनियर टीम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे इसी क्रम में सब जूनियर वर्ग में 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें हनुमानगढ़ के प्रज्वल गोदारा ने गोल्ड मेडल हासिल किया अब वे राजस्थान कंपाउंड सब जूनियर टीम का राजस्थान कीओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रज्वल गोदारा जो वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी अमनकड़वा के निर्देशन में नियमित अभ्यास कर रहे हैं इसके अलावा सब जूनियरकंपाउंड तीरंदाजी वर्ग में हनुमानगढ़ के अभिनव ने कांस्य पदक हासिल किया हैै। प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ से मैनेजर रामावतार खिलाड़ियों के साथ रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।