द्वितीय रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्त संग्रह‌ हुआ।

0
275

संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय कुम्हार महासभा फुलिया कला धानेश्वर के तत्वाधान में राज्यास गांव में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भीलवाड़ा के अरिहंत हॉस्पिटल टीम के द्वारा 72 यूनिट रक्त संग्रह किया। पूर्व में प्रथम रक्तदान शिविर 25 जनवरी को हुआ उसमें 71 यूनिट रक्त संग्रह हुआ इस बार 151 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा लेकिन मौसम शुष्क होने से 72 यूनिट ही हो पाया। इस दौरान प्रजापति समाज तहसील अध्यक्ष कमलेश प्रजापति, तहसील महामंत्री जगदीश प्रजापत, तहसील प्रभारी सत्यनारायण प्रजापत आलोक राम गोपाल जयप्रकाश शिवराज प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश बंसी लाल रामनिवास रामदेव शाहपुरा प्रधान माया देवी जाट, उप प्रधान जनक कवर, जिला परिषद सदस्य बलराम कुमावत जिला परिषद सदस्य मीरा देवी भील वेद प्रकाश खटीक सियार भंवर लाल बलाई सीआर रामगढ़ी रेगर सरपंच शंकर गुर्जर सरपंच रतन राधेश्याम प्रजापत रतन कालू गुर्जर सरपंच रामलाल गुर्जर सरपंच लक्ष्मण वैष्णव सरपंच कालू जाट सरपंच सरपंच शिवराज सरपंच सत्यनारायण भील उपसरपंच सांवर लाल गुर्जर पंचायत दुर्गा लाल प्रजापत गोविंद प्रजापत कैलाश प्रजापति समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे व ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।