स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत ने बालिका सशक्तिकरण पर दिया प्रशिक्षण

0
172

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य भारत स्काउट स्काउट गाइड स्थानीय संघ शाहपुरा राष्ट्रपति अवार्ड एवं राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में आज प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड टीटर धोबी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर ने बताया कि आज चौथे दिन ब्लॉक शाहपुरा की पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत ने बालिका सशक्तिकरण को लेकर छात्राओं को प्रशिक्षण दिया किस तरह विकट परिस्थितियों में अपने आप को बचाया जा सके बालिका सुरक्षा के लिए पुलिस उपाधीक्षक बहुत ही गंभीर हैं नगर पालिका शाहपुरा पार्षद मदन कवर ने भी बालिकाओं को मजबूत करने के लिए अपने विचार प्रकट किए शिविर के चौथे दिन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जल संरक्षण की रैली का आयोजन शिवपुरा ग्राम में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड रीटा धोबी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। तथा शिवपुरा ग्राम के अंदर 21 औषधीय पौधों का वितरण किया गया। साथ ही गांधी जी के विचारों पर चलने का आह्वान किया गया शिविर में नवनीत सिंह राणावत के नेतृत्व में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट गाइड द्वारा जल संरक्षण करने पॉलिथीन की थैलियों को बंद करने वृक्ष लगाने आदि के नारे लगाकर एक भव्य रैली का आयोजन हुआ शिविर में बन्ना लाल बेरवा रश्मि व्यास चंद्रशेखर जोशी कमला खारोल नई मुल्तानी विनोद पाराशर आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।