हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के देहात मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने की। इस बैठक में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने और आगामी नगर पालिका, पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावों में कांग्रेस को सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पार्टी के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के मुख्य अतिथि हरिराम बन्ना, समन्वयक पीसीसी रहे, जबकि वशिष्ठ अतिथि के रूप में देहात अध्यक्ष सरपंच संदीप सिंह संधू,मनीष मक्कासर (सचिव पीसीसी) तथा भूपेंद्र चौधरी (सदस्य पीसीसी) मौजूद थे। इसके अतिरिक्त, दयाराम जाखड़, पूर्व प्रधान, रामेश्वर चावरिया पीसीसी सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष एससी विभाग, पवन सेठी महासचिव डीसीसी एवं प्रभारी ब्लॉक देहात, सुखपाल सिंह सचिव डीसीसी प्रभारी ब्लॉक देहात, मनजीत सिंह, सचिव डीसीसी प्रभारी ब्लॉक देहात, जयदेव भिड़ासरा, उपाध्यक्ष डीसीसी, करणी सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष डीसीसी सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल हुए। संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर
बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और आगामी चुनावों में पार्टी को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
वक्ताओं ने कहा कि आगामी नगर पालिका, पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनावों में कांग्रेस को अधिक से अधिक सीटें जीतनी होंगी, जिससे पार्टी को मजबूती मिल सके। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समर्पण और एकजुटता से कार्य करना होगा।बैठक के दौरान उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच संचालन संगठन महामंत्री गुरमीत सिंह चन्दडा ने किया। बैठक में डीसीसी महासचिव बलराज सिंह, रविंद्र बेनीवाल, यशवंत कड़वा, इंद्रजीत शर्मा, प्रवक्ता सरपंच नवनीत संधू, सोशल मीडिया प्रभारी जयराम ढुकिया, कृष्णा पेंटर, सचिन, मांगीलाल स्वामी, नरेंद्र गोदारा, राजेश पुरी, रणवीर सियाग, संदीप सियाग, शाहरुख खान, मंडल अध्यक्ष विनोद गोदारा, इंद्र कुमार, योगेश चौहान, गुलाब सिंह, विक्रांत बेनीवाल सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने का संदेश बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन को हर स्तर पर मजबूत करें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, इस बैठक में विशेष रूप से हनुमानगढ़ देहात के ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूती देने की रणनीति तैयार की गई।
वक्ताओं ने कहा कि यदि कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे, तो आगामी चुनावों में पार्टी को निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।बैठक में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। इसके साथ ही, विभिन्न स्तरों पर जनता के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया गया।इस बैठक से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला और सभी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठित होकर कार्य करने की शपथ ली। अंत में देहात मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और महीने में एक बार देहात मंडल की बैठक को बुलाने की बात कही वह जल्दी ही मंडल के कार्य करने के विस्तार पर कहा
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।