शिक्षा विभाग कीे जिला निष्पादक समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने जानी विभाग की प्रगति रिपोर्ट

0
253

जिले को नंबर वन बनाने के लिए अधिकारियों को मिलकर काम करने के दिए निर्देश
हनुमानगढ। शिक्षा विभाग के जिला निष्पादक समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एपीसी मॉनिटरिंग जितेन्द्र कुमार ने बताया गया कि वर्तमान समय में राज्य स्तरिय जिला रैंकिंग में हनुमानगढ़ जिला राजस्थान में दूसरे नंबर है। दूसरे नंबर पर जिला रहने का कारण ब्लॉक स्तर से शिक्षा विभाग से संबंधित आंकड़ों को अपलोड नहीं किया जाना है। उन्होने बताया कि जिले के निजी विद्यालयों के द्वारा तय समय के अनुसार सूचनाएं नहीं भिजवाई जा रही हैै। जिससे जिले से सूचना संकलित करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इस पर जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों का ब्लॉक स्तर पर सभी प्रकार की सूचनाएं तय समय सीमा में अपलोड करन के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होने ओदश दिये कि अगर किसी विद्यालय से सूचनाएं समय पर प्राप्त नहीं हो रही है तो शिक्षा विभाग के नियमों के अंतर्गत उस विद्यालय पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए।  बैठक हरित पाठशाला कार्यक्रम में बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस बार 840 स्कूलों में पौधे लगाए गए हैं। बैठक में निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गई। जिस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की क्वालिटी में समझौता नहीं होना चाहिए। जो भी निर्माण कार्य करवाया जाये उसमें पूरी गुणवत्ता का ध्यान  रखे। जिला परिषद की ओर से जिन विद्यालयों में खेल मैदान स्वीकृत किए गए थे उनकी प्रगति पर समीक्षा  के दौरान यह बात सामने आई कि जिले में अभी तक कुछ विद्यालयों के अंदर खेल मैदान शुरू ही नहीं हो पाए हैं।  जिस पर नाराजगी जताते हुए  जिला कलेक्टर ने जिला परिषद के अधिकारी को बैठक में ही बुला लिया तथा जिन विद्यालयों में खेल मैदान का कार्य शुरू नहीं हुआ है वहां तत्काल कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जिले के संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य को विद्यालय में बने शौचालयों की आवश्यक रूप से साफ-सफाई करवाने के आदेश दिए। जिला कलेक्टर के द्वारा सभी विद्यालयों में विद्युत, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं के रिव्यू कर आवश्यक कमी की सूचना ब्लॉक स्तर पर तैयार करने आदेश पर  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजा सिंह का गदराना ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के सभी विद्यालयों में विद्युत की व्यवस्था हो चुकी है। वर्तमान में कोई भी विद्यालय विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री तेजा सिंह गदराना ने निर्वाचन विभाग की तरफ से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि निर्वाचन विभाग की ओर से विद्यालयों में चुनाव से संबंधित जितने भी पोस्टर बैनर उपलब्ध करावाये जाते हैं। संबंधित प्रधानाध्यापक उनका प्रचार-प्रसार नियमित और सही समय पर करते हुए उसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रस्तुत करें। ताकि निर्वाचन विभाग को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में समेकित रिपोर्ट भिजवाई जा सक।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।