हनुमानगढ़। श्री नीलकण्ठ महादेव सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा एकादशी के उपलक्ष्य में जंक्शन काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर प्रागंण में शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहली की कामना को लेकर हवन यज्ञ किया गया। अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने बताया कि एकादशी के अलावा आज के दिन सुर्य भगवान दक्षिण दिशा की और प्रवेश करते है इसलिये इस दिन का बहुत बड़ा महत्व है। हवन यज्ञ के मुख्य यजमान शोरचिंतक बृंनां कौशिक थे। हवन यज्ञ में समिति के सभी सदस्यों ने पूर्ण श्रद्धा भावना के साथ भगवान शिव आहुति समर्पित की गई। हवन यज्ञ में पंडित ओमप्रकाश शास्त्री ने पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना के साथ हवनयज्ञ समपन्न करवाया। इस मौके पर संरक्षक महावीर शर्मा, सचिव रत्तीराम शाक्य, श्रवण सहारण, सुरेन्द्र गाड़ी, चिमन मित्तल, सुरेश गुप्ता जेके, भीष्म कौशिक, रामचन्द्र बाघला, भोलाराम, दौलतराम शाक्य सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।