श्रीगुरूनानकदेव जी प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में पंज प्यारों की अगुवाई में निकाला नगरकीर्तन

0
371

हनुमानगढ़।  टाउन के गुरुद्वारा सिंगसभा में श्री गुरू नानक देव जी का 553वां प्रकाश उत्साह बड़ी श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया। सुबह 9.15 बजे पांच प्यारो की अगवाई में नगर कीर्तन निकाला गया।  गुरूद्वारा के हैड ग्रन्थी भाई गुरचरण सिंह ने सुख शान्ति, क्षे़त्र कि खुशहाली व विश्व में फैल महामारी से निजात दिलाने कि गुरू के आगे अरदास कि । नगर कीर्तन गुरुद्वारा से आरम्भ हो कर गुरुद्वारा सुखसिंघ महताब सिंघ में पहला पड़ाव करने के बाद सिलपीर रोड़ से गुजरता हो पूर्ण नगर,पंजाबी महोला,पुराना पोस्ट ऑफिस, पुराना बाजार,लालाजी चोक,हिसारिया मार्किट,सुभाष चौक,जकिर हुसेन पार्क,से धानमण्डी, प्रेम नगर गुरुद्वारा में पड़ाव करने के बाद टिब्बी रोड़,मिस्त्री मार्किट होता हुआ कॉलेज अन्डरपास से इंद्रा कॉलोनी गुरुद्वारा से होता हुआ नई आबादी गुरुद्वारा से हो कर ओवरब्रिज होता हुआ गुरुद्वारा सिंह सभा पहुचा, नगरकीर्तन का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वगात किया व जलेबियों,चाय,कॉफी,ब्रेड पकोडे का भंडारा लगाकर सेवा की, नगर किर्तण में श्री सुखमणी साहिब सेवा सोसायटी,रागी ढाडी जत्थो ने गुरू कि महिमा का गुणगान किया । गुरद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंदर सिंह मक्कासर ने बताया कल टाउन व जक्शन के गुरुद्वारों में अखण्ड पाठो के भोग डाले जायेगे व खुले दीवान सजेगे जिसमे बाहर से आये रागी दाढी जत्थे,नामधारी कविसरी जत्था भाई दिलबाग सिंह वलटोहा,भाई गुरसेवक सिंह,भाई मुखत्यार सिंह,हजुरी जत्था भााई दलीप सिंह, भाई बुरमेल सिंह जत्थे द्वारा गुरु की महिमा का बखान करेगे, गुरु का अटूट लंगर बरतेगा ,गुरुद्वारा प्रदान ने सभी संगत का धन्यवाद किया । इस में जगजीत सिंह टोनी,सुलखन सिंह,नरेश कोचर,भगत सिंह,अमरजीत सिंह,पटवारी मोहन सिंह,दर्शन सिंह गिल,प्रीतम सिंह,प्यारा सिंह व समूह साध संगत ने नगरकीर्तन में सेवा की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।