पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार के समर्थन में युवा मोर्चा प्रदेशअध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया

364

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के देवरिया में राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने शाहपुरा पंचायत समिति वार्ड 18 से सदस्य पद उम्मीदवार अंजलि गुर्जर के समर्थन में आयोजित बूथ लेवल के युवा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।शर्मा ने कार्यकर्ताओं की चुनाव में भूमिका विषय पर सभी कार्यकर्ताओं को औजस्वी सम्बोधन में बताया की इन चुनावों में बुजुर्गों के साथ साथ सबसे ज़्यादा युवा ताक़त भाजपा के साथ खड़ी हैं , इन कर्मठ सैनिकों की मेहनत से पूरे राजस्थान में भाजपा का परचम पुनः लहराने जा रहा हैं।उन्होंने यह भी बताया की जिस प्रकार महिला एक परिवार की देखभाल करती हैं ठीक उसी समर्पण भाव और लगन से भाजपा परिवार की सभी युवा माता बहने भी इन चुनावों में हमेशा की तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सरपंच क़िस्मत गुर्जर ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रत्याशी अंजलि गुर्जर और वरिष्ठ भाजपा नेता रामधन जाट ने अध्यक्ष शर्मा के साथ कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।उक्त कार्यक्रम में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविनाश जीनगर, भीलवाड़ा युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष, अनमोल पराशर , पूर्व अध्यक्ष योगेश शर्मा अरविंद सेन , मंडल अध्यक्ष अभिषेक कलाल , मुकेश जाट, महावीर बढ़ार, हंसराज, जीवराज , दीपक और महावीर उपाध्याय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।