संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के सारांश पंचायत में बालाजी मन्दिर समिति एवं क्षेत्रवासी की ओर से विशाल धार्मिक एवं संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। पंच दिवसीय श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर शिखर कलश प्रतिष्ठा समारोह व संत प्रवचन एवं विशाल हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन होगा।
जानकारी देते हुए माधव लाल शर्मा भैरू लाल लोहार ने बताया कि 17 अप्रैल रात्रि 9बजे भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भजन सम्राट मोइनुद्दीन मनचला जोधपुर द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। भजन संध्या में झांकियों सजाई जाएगा।
18 अप्रेल तक धार्मिक आयोजन होंगे। जिसमे श्री संकट मोचक हनुमान मन्दिर शिखर कलश स्थापना की जायेगी। प्रथम यज्ञ मान की बोली दुदाराम कोली द्वारा 1लाख 87हजार रूपये व रामकथा की बोली द्वारा 41हजार की बालू राम कुमावत द्वारा लगाई गई। उपाध्यक्ष केलाश कोली,भगवत सिंह, बिंटू सिंह, बालू जाट, गोपाल जाट, सुखदेव जाट, सांवर कोली, रमेश मेवाडा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।