संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा जिला मुख्यालय उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलिया के सारांश गाव में बालाजी मन्दिर समिति एवं समस्त ग्रामवासीयो की ओर से विशाल धार्मिक संतो के सानिध्य में भव्य धार्मिक आयोजन मे पंच दिवसीय श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर में शिखर कलश प्रतिष्ठा समारोह एवं संत प्रवचन एवं विशाल हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ जानकारी के अनुसार माधव लाल शर्मा ने बताया कि।भव्य धार्मिक आयोजन को लेकर संतो की उपस्तिथि में सैकड़ों महिलाएं ने कलश धारण कर गाजे बाजो और हरी गुणगान भजन के साथ जयकारों लगाते हुए सारांश धार्मिक नगरी से शोभायात्रा गली मोहल्ले से होकर निकली व हनुमान मंदिर पहुंची। 18 अप्रेल तक धार्मिक आयोजन होंगे।श्री संकट मोचक हनुमान मन्दिर शिखर कलश स्थापना का भव्य आयोजन रखा गया है।कलश यात्रा के बाद मण्डप प्रवेश, गणपतिपूजन होगा तथा सन्त प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक होंगे,हरिबोल प्रभात फेरी 18 अप्रेल प्रातः 8 बजे से व श्री शिखर कलश स्थापना एवं पूणीहुति 18 अप्रेल दोपहर अभिजीत मुहूर्त मे होगी महाआरती के पश्चात महा प्रसाद वितरण होगा साथ ही सवा सौ घन्टे की अखण्ड राम धूनी का आयोजन प्रतिदिन 14 अप्रेल से 18 अप्रेल तक होगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।