गहलोत सरकार ने नहीं किया वादा पूरा, किसान ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

0
1212

राजस्थान: श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक किसान के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान सोहन लाल कडेला (45) ने रविवार को सल्फास की गोलियां खाकर  आत्महत्या की है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक किसान पर लगभग ढाई लाख का कर्ज था और कथित सुसाइड नोट के अनुसार वे कर्ज माफ नहीं होने से परेशान थे और उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। ये ही नहीं इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें किसान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर निशाना साध रहा है। किसान ने वीडियो में कहां, आजतक किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ बल्कि बैंक वाले भी अब उन्हें परेशान करते हैं।

किसान सोहन लाल ने वीडियो में कहा कि वो आत्महत्या करने जा रहे हैं और इसके लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए, लेकिन ये गहलोत सरकार के लिए चेतावनी है। साथी किसानों को अलविदा कहने से पहले, उन्होंने कहा कि किसानों को इसका लाभ मिलना चाहिए और गांववालों से कहा कि वो उनके परिवार का ध्यान रखें।

किसान सोहन लाल कडेला

इस पूरे मामले में श्रीगंगानगर के एसपी हेमंत शर्मा ने कहा कि सोहन लाल पर 2.5 लाख रुपये का कर्ज था और पुलिस आत्महत्या के सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है। वहीं किसान की आत्महत्या पर राजनीति तेज हो गई है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है और किसान आत्महत्या बेहद निंदनीय घटना है

वहीं इस पूरे मामले पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, ‘मामले में जांच चल रही है। कहीं भी और कभी भी अगर कोई व्यक्ति मरता है या आत्महत्या करता है तो ये हमारे लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है। मुझे बताया गया है कि मृतक व्यक्ति कर्ज में नहीं था, लेकिन जो भी कारण है, एक व्यक्ति की मौत हुई है। बेहद दुखद मामला है और राजस्थान सरकार राज्य में किसानों के भविष्य को बेहतर करने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।’

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं