जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सरकार पर निकाला आक्रोश

0
115

संवादाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा भारतीय जनता पार्टी द्वारा शाहपुरा में जनाक्रोश यात्रा निकाली जानकारी के अनुसार शाहपुरा भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य में सरकार के विरोध में जनाक्रोश यात्रा उदयभानु गेट श्री राम मंदिर से निकाली गई जो कलिंजर गेट बालाजी की छतरी सदर बाजार होते हुए त्रिमूर्ति चौराहे पर संपन्न हुई आक्रोश यात्रा का भाजपा समर्थकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जनाक्रोश यात्रा में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ नेता एवं पदाधिकारी पैदल एवं वाहन रैली के साथ जन आक्रोश यात्रा का रथ पर सवार होकर निकले और सरकार विरोधी नारे लगाए त्रिमूर्ति चौराहे पर सरकार को खाद की किल्लत को लेकर चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी एवं सोनोग्राफी मशीन ऑपरेटर नहीं होने को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया और चिरंजीवी योजना आमजन तक नहीं पहुंचाने को लेकर सरकार की योजनाओं को विफल बताया बिजली कर्जा माफी रोजगार किसान एवंछात्र आदि मुद्दों पर सरकार की विफलता को बताया इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी बजरंग सिंह राणावत गोपाल सिंह सिसोदिया राजेश सोलंकी राधेश्याम जीनगर अविनाश जीनगर स्वराज सिंह कैलाश धाकड़ नाथू लाल कोली मोहन रेगर दुर्गा लाल कहार सहित दर्जनों कार्यकर्ता जनाक्रोश में अपनी भूमिका निभाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।