संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र की 39 ग्राम सेवा सहकारी समिति में 3 चरणों में सहकारी समिति सोसाइटी के चुनाव संपन्न होंगे जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में तस्वारिया बासा, कनेछन कला, खेड़ा हेतम ,फुलिया कला, हुकुमपुरा,धनोप, सांगरिया, ईटड़िया,तहनाल, कोठिया, नई अरवड, देवरिया, खामोर 13 पंचायतों में 20 सितंबर को चुनाव 21 सितंबर को परिणाम आएंगे
चौथे चरण में कनेक्शन खुर्द ,भोजपुर, गिरडीया, लुलास,ढिकोला, ईटमारिया, फुलिया खुर्द,दौलतपुरा, प्रतापपुरा, बोरडा ,बिलिया, मिडोलिया, अरनिया रासा , 13 पंचायतों में 23 सितंबर को चुनाव वोटिंग 24 सितंबर को परिणाम आएंगे
पांचवे अंतिम चरण में शाहपुरा, डाबला कचरा, आमली कला, मुहल्ला, कादीसहना , माताजी खेड़ा, अरनिया घोड़ा ,रहड, बच्छखेड़ा, बालापुरा ,बांसेडा,लसाडिया, डोहरिया 13पंचायतों में वोटिंग 27 सितंबर और परिणाम 28 सितंबर को आएंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।