पुर में सूअरों का आतंक चौराहे से पहुंचा किसानों के खेतों तक किसान हुए परेशान।

0
272

संवाददाता भीलवाड़ा। उपनगर पुर काफी समय से पूर के लोग चौराहे पर चोरों के आतंक से परेशान है क्योंकि सुवरो द्वारा चौराहे पर दुकानों के आसपास लोगों द्वारा सामान लेने के लिए रुकने पर गाड़ियों के थैले से रखे सामानों को सूअरों द्वारा नष्ट कर दिया जाता है जिससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है तथा कई सूअर तो इतनी आतंकी बन गए हैं कि लोगों के पैर तक को पकड़ लेते हैं घरों में घुस जाते हैं जिसके चलते संघर्ष सेवा समिति पूर् के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया द्वारा पूर्व में 2 अगस्त को आयुक्त महोदय नगर परिषद को प्रार्थना पत्र देखकर पुर के लोगों को सूअरों के आतंक से मुक्त कराने हेतु अनुरोध किया गया लेकिन अभी तक जिम्मेदारों ने उक्त समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जिससे सुवरों का आतंक बढ़ता हुआ अब किसानों के खेतों तक जा पहुंचा है पुर की तलाई के पीछे भूत बावजी के पास खेतों में सूअरों के आतंक के चलते हैं किसान लादू लाल तेली के खेतों में फसल को काफी नुकसान पहुंचा दिया है जिससे किसान की हालत बदहाल हैं किसान का कहना है कि पहले तो बारिश ही कम हो रही जिससे फसल कम हुई उसके उपरांत इन सूअरों ने बची कुची फसल को भी नहीं छोड़ा गांव के ही वाल्मीकि समाज के लोगों को उनके सूअरों को संभाल कर रखने की कहने पर कोई भी व्यक्ति इन सूअरों का जिम्मेदार नहीं बनता है अतः नगर परिषद के अधिकारियों से निवेदन है कि उक्त लावारिस सूअरों को पकड़ कर पुर के लोगों को वह किसानों को उनके आतंक से मुक्ति दिलाई जावे अन्यथा पुरवाशी आंदोलन कर नगर परषिद आयुक्त का घेराव किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।