सरकार की हठधर्मिता के विरोध में शराब ठेकेदारो ने देशी मदिरा गोदाम पर की तालाबन्दी

0
133
मांग पूरी न होने तक मासिक गारन्टी का उठाव नही करेंगे अनुघाधारी
हनुमानगढ़।आरएमएल में छूट देने की मांग को लेकर संगरिया मार्ग पर स्थित शराब गोदाम के समक्ष अनुघाधारी ठेकेदारों का धरना शुक्रवार नोवे दिन भी जारी रहा।शुक्रवार आक्रोशित ठेकेदारो ने सरकार की हठधर्मिता के विरोध में जंक्शन रीको सेकेंड फेज में स्थित देशी मदिरा गोदाम पर तालाबन्दी कर नारेबाजी करते हुए  प्रदर्शन किया।अनुघाधारी प्रदीप तिवाड़ी व राधा सिंह खोसा ने बताया कि शराब ठेकेदार मासिक गारन्टी में आरएमएल के 50 प्रतिशत अनुपात को कम कर 20 प्रतिशत करने की मांग को लेकर 9 दिन से धरने पर बैठे है परंतु सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ने के लिए तैयार नही है ।उन्होंने कहा कि आरएमएल शराब ठेकेदारो के लिए गले की फांस बन चुकी है जिसे निकालने के बाद ही शराब ठेकेदारो को बचाया जा सकता है यदि आरएमएल के अनुपात को कम नही किया गया तो ठेकेदार बर्बाद हो जाएंगे।उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग व सरकार द्वारा शराब ठेकेदारो पर जबरदस्ती थोपे गए आरएमएल से न जाने कितने ही अनुघाधारी आर्थिक रूप से बर्बाद हो चुके है और यदि नियमो में राहत नही दी गयी तो शराब ठेकेदारो के पास आत्महत्या के अलावा दूसरा कोई चारा नही बचेगा।भूपेंद्र सिंह सूडा व विनोद बेनीवाल ने बताया कि सरकार मात्र अपने राजस्व की ओर देख रही है उसे अनुघाधारियो के हितों से कोई लेना देना नही है यदि स्थिति यही रही तो भविष्य में शराब की दुकानों के संचालन के लिए अनुघाधारी नही मिलेंगे। तालाबन्दी की सूचना  मिलने के पश्चात आबकारी अधिकारी द्वारा वार्ता का संदेश मिलने पर अनुघाधारियो का प्रतिनिधि मंडल मिला।आबकारी अधिकारी चिमनलाल मीणा ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सुबह आबकारी आयुक्त से हुई वार्ता में अनुघाधारी शराब ठेकेदारो की समस्याओ पर चर्चा हुई थी जिसमे आबकारी आयुक्त द्वारा विधानसभा सत्र की समाप्ति के पश्चात सरकार से विचार विमर्श कर 10 दिवस में शराब ठेकेदारो की जायज समस्याओ का समाधान करवाने का अश्वशन दिया गया है।अनुघाधारियो ने आबकारी अधिकारी के आश्वाशन पर धरने को स्थगित करते हुए 10 दिवस में मांग पूरी न होने पर दुबारा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।उन्होंने कहा कि जब तक हमारी समस्याओ का समाधान नही हो जाता तब तक कोई भी ठेकेदार मासिक गारन्टी नही उठाएगा।इस दोरान सुमेर सिंह,दलीप कस्वा,सन्दीप कंग,महिपाल सिंह, अशोक,विनोद सिंह सूडा, हवासिंह, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, सुधीर,भूप सिंह, दलीप सिंह,अनिल टांडी,इंद्रपाल, राजेश,इंद्राज कुमार,रविन्द्र संगरीया, नरेश गोस्वामी,नवीन बिजारणिया,बलराज सिंह आदि मौजूद थे।इससे पूर्व जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।