श्रीगुरूनानक जयंती के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा साहिब प्रेमनगर में श्रीअखण्ड पाठ के भोग डाले

0
247
हनुमानगढ़। श्रीगुरूनानक जयंती के उपलक्ष्य सोमवार को टाउन के गुरूद्वारा साहिब प्रेमनगर में श्रीअखण्ड पाठ के भोग डाले गये। प्रातः 10 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात शहर की सुख स्मृद्धि व खुषहाली की कामना की जिसके पश्चात रागी ढाडी जत्थों ने कथा कीर्तन कर निहाल किया। कोरोना महामारी के चलते गुरूद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं में सोषल डिस्टेंस बनवाई गई व गुरूद्वारा में इक्ट्ठा न होने का प्रयास किया। गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान बलकरण सिंह व सचिव जसवीर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष बड़े कार्यक्रम का आयोजन नही किया है और सादे ढंग से गुरूपर्व मनाने का आयोजन है। उन्होने श्रद्धालुओं ने अपील की है कि कोरोना महामारी के चलते अपने घरों में दीपक जलाकर गुरूपर्व को सादे ढ़ग से मनाये व गुरूद्वारे में मात्था टेकने आने वाले श्रद्धालुओं से भी मास्क व सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील की है। इस मौके पर गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सभापति सरदार महेेन्द्र सिंह कमरानी, प्रधान बलकरण सिंह, उपप्रधान सेवानिवृत अध्यापक वीर सिंह, करनैल सिंह, सचिव जसवीर सिंह, सहसचिव सतेन्द्र सिंह चंदी, कोषाध्यक्ष भजन सिंह, दरबार सेवा निर्मल सिंह, नरेष छाबड़ा, सुखदेव सिंह मरोक, जरनैल सिंह, मुखत्यार सिंह, इन्द्रजीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, कमलजीत सिंह, जगजीत सिंह सहित प्रबंधक कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।