मनरेगा में महिलाओ को सरकारी योजनाओं के बारे में किया जागरूक।

0
132

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड सर्कल के ग्राम पंचायत बालापुरा के राजस्व गांव नया गांव माली खेड़ा में मनरेगा साइट पर 177 मनरेगा श्रमिकों को भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान में क्रिसील फाउण्डेशन द्वारा संचालित मनीवाईज वित्तीय साक्षरता हेतु बैंठक का आयोजन किया गया सेंटर मेनेजर गायत्री शर्मा ने उपस्थित ग्रामीण महिला पुरूषो को राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना सहित डिजिटल लेन देन को बढावा देने, ऑनलाईन धोखाधडी से बचने, बैंकिंग लोकपाल , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , पेंशन योजना और प्रधानमंत्री,पेंशन व बैंकिंग सेवाओं से मिलने वाली सेवाओं सहित पालनहार योजना, एडब्ल्यूसी, पीएमएसबीवाई,पीएम जेजेबीवाई सहित सरकार द्वारा संचालित अन्य सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई ।
इसके साथ ही उपस्थिति सभी ग्रामीणो को वित्तीय बचत के बारे में भी जागरूक किया गया जिससे की वे अपना व अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सके। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण महिला पुरूष और मेट दुर्गा और आशा उपस्थित रही। ग्रामीणो के द्वारा उक्त कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।