ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने का आरोप, महिला अस्पताल में भर्ती

0
294

हनुमानगढ़। प्रमोद कुमार पुत्र बलवीर प्रसाद ने पीलीबंगा थाना में एफआईआर दर्ज करवाकर उसकी बहन कविता के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। मामले के अनुसार प्रमोद की बहन कविता का विवाह अशोक कुमार श्रीगंगानगर के साथ 19 वर्ष पूर्व हुआ था। प्रमोद ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति अशोक कुमार, सास सुमित्रा जेठ नरेश व जेठानी निम्रता दहेज कम लाने बात को लेकर तंग परेशान करने लगे और मारपीट भी करते थे। इस दौरान काफी बार पंचायती कर मुलजिमान की समझाइश की गई दिनांक 06.01.2023 को मुलजिमान पीलीबंगा में पंचायत कर माफी मांग कर एक शपथ पत्र लिखकर दिया था कि भविष्य में कविता के साथ मारपीट नहीं होगी तब कविता को ससुराल श्रीगंगानगर भेजा दिया गया।

कविता के संतान नहीं होने कारण कविता के ससुराल पक्ष के लोग उसे बांझ कहकर ताने मारते है और समय समय पर दहेज में पाँच लाख नगद व एक लग्जरी कार मांग करते है। 10.06.2023 की रात्री को करीब 11 बजे मुलजिमानों ने कविता को तंग परेशान करने लगे और गाली गलौच करने लगे तब कविता ने अपने भाई को फोन कर अपने साथ हो रही घटना की बात बता रही थी। तभी सभी मुलजिमान ने एक राय होकर कविता को कमरे में बन्दकर जान से मारने के आश्य से थाप मुक्कों से मारपीट करने लगे। बाल पकड़ कर खीचें । दिवार पर भिड़ाया गया । रात्री को मारपीट कर कमरे में बन्द कर दिया गया। आज सुबह कविता का भाई प्रमोद श्रीगंगानगर पुलिस की मदद से अपनी बहिन कविता को मुलजिमान के चंगुल से छुडकर लाया। मौके पर कविता का इलाज राजकीय अस्पताल हनुमानगढ़ टाउन में जारी है। प्रमोद ने एफआईआर दर्ज करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। उक्त मामले की जांच उपनिरीक्षक राजनदीप कौर को सौंपी गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।