कब्बडी प्रतियोगिता में टीमो का दबदबा तथा खेल का आनन्द लेने पहुँच रहे आसपास के ग्रामीण दर्शक।

329

विजेता को ग्यारह हजार व उपविजेता इक्यावन सौ रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित करेगे धुँवालियावासी

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के धुँवालिया ग्राम चल रही कब्बडी प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल खेल कर टीमें पहुची सेमीफाइनल मुकाबले में । धुँवालिया ओर बजरंग दल युवा मंडल द्वारा आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता के तीसरे दिन टीमो का रहा दबदबा ।
आयोजन कर्ताओ ने बताया कि पहला मैच बांगा का खेडा व धुँवालिया के बीच खेला गया जिसमें 50-21 अंको से बांगा का खेडा टीम विजेता रही , दूसरा मैच जयसिंहपुरा ओर लांबिया के बीच खेला गुण जिसमे जयसिंहपुरा टीम 33-23 अंको से विजेता रही तथा बराना ओर आंवण माता क्लब ईरांस के बीच खेला गया जिसमें बराना ने 34-18 अंको से विजेता रही , धौली ओर वीर तेजा क्लब के बीच खेला गया जिसमें वीर तेजा क्लब ईरांस 18-30 अंको से विजेता रही थी । मंगलवार को रात्रि को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे जिसमे ईरांस ,जयसिंहपुरा व बांगा का खेडा , बराना के बीच खेला जायेगा। बजरंग दल युवा मंडल द्वारा व धुँवालिया ग्रामवासियों द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।