किसानों का रिलायंस के प्रतिष्ठानों पर धरना 180 वे दिन भी निरंतर जारी

0
317

इलाके में टोल प्लाजाओं के साथ-साथ रिलायंस के प्रतिष्ठानों के समक्ष चल रहे किसानों के धरनों पर जल्द ही आयोजित की जाएंगी किसान पंचायते।

हनुमानगढ़।  पूरे देश में चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लगातार रिलायंस के सभी प्रतिष्ठानों के समक्ष किसानों का धरना निरंतर जारी है धरने के आज 180 वें दिन इलाके के किसानों ने किसान नेताओं की अगुवाई में रिलायंस मॉल एवं रिलायंस ट्रेड पर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान किसानों ने पीएम मोदी मुर्दाबाद अंबानी-अडानी मुर्दाबाद काले कानून वापिस लो के नारे लगाते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसानों की सभी मांगों को नहीं मान लेती तब तक जिले में रिलायंस के सभी प्रतिष्ठानो पर किसानों के धरने अनवरत जारी रहेंगे। इस मौके पर किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ एवं किसान नेता रेशम सिंह मानुका,ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से जिले के सभी टोल प्लाजाओ पर किसान पंचायते आयोजित करने का निर्णय लिया गया है उसी तरह से रिलायंस के सभी प्रतिष्ठानों के समक्ष चल रहे धरना स्थलों पर भी जल्द ही किसान पंचायते आयोजित की जाएंगी।उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक मोदी सरकार तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं ले लेती एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून नहीं बना देती तब तक हमारा आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। वही इस मौके पर संबोधित करते हुए किसान नेता संदीप कंग एवं युवा किसान नेता अपारज्योत बराड़ ने कहा कि जब तक किसान आंदोलन चलेगा तब तक रिलायंस के सभी प्रतिष्ठानों के समक्ष हमारा धरना निरंतर जारी रहेगा उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अंबानी और अडानी के इशारे पर देश की किसानी को गुलाम बनाने का षडयंत्र रच रहे हैं इस षडयंत्र को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अंबानी अडानी के यह सपने कभी पूरे नहीं होने दिये जाएंगे।धरना प्रदर्शन में ग्रुरूपरविन्दर सिंह मान,महेंद्र ओझा,अर्शदीप सिह बराड़,जस्सू जैलदार,वजीर सिह मान,रोमा बराड़,मनदीप मान,अक्शदीप बुधसिंहवाला,शिवराज सिंह बराड़,बंटू,अर्शदीप टोकन,दुष्यंत झुरिया,रोहित चावला,वीरेन्द्र सिंह,मदन सियाग रोलासर,महावीर सियाग,संदीप सिंह,राजीव शर्मा,नरेंद्र सिंह सहित अन्य किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।