हनुमानगढ़ में मच्छरों से जनजीवन प्रभावित, फोगिंग व काले तेल के छिड़काव की उठी मांग

55

हनुमानगढ़। गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन क्षेत्र के समस्त वार्डों में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। मच्छरों की भरमार के कारण डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ गई है। ऐसे में स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद से ठोस कार्रवाई की मांग की है।
राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी प्रवीण जैन ने इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद प्रशासक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में तत्काल प्रभाव से फोगिंग मशीन चलवाई जाए एवं नालियों में नियमित रूप से काले तेल का छिड़काव करवाया जाए।
प्रवीण जैन ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि वर्तमान में कई वार्डों में नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है, जिससे पानी जमा हो रहा है और मच्छरों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसे में मच्छरजनित बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को चाहिए कि प्रत्येक वार्ड में फोगिंग के साथ-साथ काले तेल का छिड़काव कराए और उसकी पुष्टि संबंधित वार्डवासियों के हस्ताक्षर से करवाई जाए।
नगर परिषद द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में जनस्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। शहरवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र फोगिंग अभियान शुरू किया जाना नितांत आवश्यक है। स्थानीय लोगों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए नगर परिषद से जल्द पहल की उम्मीद जताई है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, गोपी किशन स्वामी, कुरड़ाराम, विशाल सारस्वत, सचिन त्यागी, राजेंद्र सिंह, लेख राम, नत्थूराम, राजकुमार सोनी, महेंद्र स्वामी, संजू गोदारा, राहुल नरूका, रघुवीर, दिलीप सुथार ,जगदीश कुमार, गुरतेज सिंह, सोहन सिंह,  मुकेश, अजय सुथार जयपाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।