गाग्लास में युवाओ ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी केंद्र की साफ सफाई

0
338

संवाददाता भीलवाड़ा। जिले के आसींद उपखंड क्षेत्र के गांगलास में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र व बस्ती में साफ सफाई अभियान चलाया गया स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर घरों से निकलने वाले कचरे को एक नियत स्थान पर डालने के लिए प्रेरित किया युवा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से भाग लेकर आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास हो रहे कचरे को एकत्रित कर कचरा पात्र में डाला और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया युवा संस्थान के अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र की ओर से युवा सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता और नशे के खिलाफ पोस्टर लगाकर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में समझाया गया इस मौके पर आसींद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र चौधरी माधव लाल जाट स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान के अध्यक्ष शिवराज शर्मा संरक्षण मनीष कुमार सुवालका खेल सचिव शिवराज गुर्जर विष्णु जोशी ओम प्रकाश वैष्णव भरत शर्मा कुलदीप सिह रामदेव शर्मा विष्णु वैष्णव आदि सहित कई युवा उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।