नोटबंदी का साइट इफेक्ट: इस शख्स ने पैसों के लिए करवाई नसबंदी!

340

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में नोटबंदी को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। अलीगढ़ के नहरौला गांव में पेशे से मजदूरी करने वाला शख्स पूरन शर्मा नोटबंदी के बाद काम ना मिलने की वजह से इतना परेशान हो गया कि उसने नसबंदी करवा ली। यह शख्स दो बेटों और एक बेटी का पिता है।

यह शख्स पैसों के लिए अपनी पत्नी की नसबंदी कराने गया था लेकिन युवक की पत्नी मुक बधिर है जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग ने नसबंदी का जोखिम लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवक ने अपनी नसबंदी कराने का फैसला कर लिया और नसबंदी करवा ली।

बता दें कि सरकार परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए दो हजार रुपये की रकम देती है। पूरन शर्मा का कहना है कि यही रकम हासिल करने के लिए उसने नसबंदी करवाई है।