राष्ट्रपति स्काउट गाइड शिविर का प्रभारी जिला कमिश्नर ने किया निरीक्षण

0
158

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ शाखा के तत्वाधान में तीन दिवसीय पूर्व परीक्षा की तैयारी शिविर का आयोजन किया जा रहा है सिविल संचालक नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि आज दिव्य दिवस प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा श्रीमती रीटा धोबी द्वारा झंडारोहण किया गया
प्रभारी सहित जिला कमिश्नर लीटर धोबी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउटिंग छात्र छात्राओं के लिए एक अनुशासन और एक जीवन जीने की कला है तथा उन्होंने सभी स्काउट्स गाइड को अपने इस कार्य को अच्छी तरह से निर्वहन करते हुए स्काउट गाइड परीक्षण शिविर में उद्दीन होकर शाहपुरा का नाम गौरवान्वित करें दोपहर के समय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा के प्रधानाचार्य तेज सिंह जी नरूका ने भी शिविर का निरीक्षण किया तथा छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल शाहपुरा द्वारा सभी स्काउट गाइड का वैक्सीनेशन किया गया शिविर में प्रशिक्षण के दौरान उर्मिला पाराशर ने विभिन्न दस्तावेजों का प्रशिक्षण दिया एवं रश्मि व्यास ने ध्वज शिष्टाचार के ऊपर प्रशिक्षण दिया कथा चंद्रशेखर जोशी ने सेल्यूट एवं अन्य विषय पर स्काउट गाइड बुक महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।