ब्लैक फंगस के संक्रमण से बचाव एवं वातावरण शुद्धि के लिए किया हवन आयोजन

0
452

संवाददाता भीलवाड़ा। स्थानीय रामभक्त टोली आजाद नगर द्वारा वातावरण शुद्धि तथा वाइरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चलित हवन का आयोजन किया गया ।आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के साथ साथ ब्लैक फंगस फैलाने वाले विभिन्न वाइरस का हवा के माध्यम से फैलने तथा लोगो को संक्रमित करने की सूचनाओं को ध्यान मे रखते हुए रामभक्त टोली आजाद नगर द्वारा डांगी फैक्ट्री के पीछे आजाद नगर क्षैत्र मे एक चलित हवन आयोजन किया गया ।
आयोजन की शुरूआत स्थानीय पार्षद राजेंद्र पोरवाल एवं पूर्व पार्षद गोविन्द नारायण राठी द्वारा समिधा , गाय के गोबर के ऊपले , धूप , घी , गूगल , अरण्डी का तेल , कपूर , पलाश , पीपल बाकुची, बिल्व छिलका , समीक, चीड चिप्स , उदम्बर, नागर मेथा, दूर्वा इत्यादि हवन सामग्रियो का मिश्रित कर बीस से भी ज्यादा भागो मे विभाजित कर अलग अलग हवन पात्रो मे डाला गया और हवन सामग्री मे अग्नि प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात राम भक्त टोली के सभी सदस्यो द्वारा हवन पात्रो को लेकर आजाद नगर क्षैत्र की विभिन्न गलियों पुर रोड, विशाल मेगा मार्ट , कुंभा सर्कल सहित आजाद नगर क्षैत्र के सभी मार्गों से गुजरते हुए हनुमान चालीसा की चौपाइयो के उच्चारण साथ चलित हवन कुंड से निकलने वाले धुएँ के प्रभाव से वाइरस को नष्ट करने एवं वातावरण शुद्धिकरण का प्रयास किया गया ।
उक्त आयोजन मे टोली सदस्य दिलीप व्यास ,नरेंद्र मिश्रा , नटराज पारीक, पूनम राजपुरोहित , सत्यनारायण सोनी सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।