संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के अरनिया घोड़ा पंचायत में अरनिया घोड़ा गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने अधिकारी को अपनी समस्या बताते हुए आड़े हाथ लिया और खरी खोटी सुनाई जानकारी के अनुसार अरनिया घोड़ा पंचायत में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें सरपंच प्रहलाद देवी गुर्जर तहसीलदार नारायण लाल जीनगर एवं सभी विभाग के अधिकारी थे जहां ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया गया ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि
घर घर नल योजना में आधे गांव में नल कनेक्शन कर दिए हैं एवं आधा गांव प्यासा मर रहा है चंबल के कर्मचारियों अधिकारियों ने तो 2 हजार रुपए भी ले लिए लोगों से एवं आज तक कनेक्शन नहीं किया इसके विरोध में महिलाओं ने रात्रि चौपाल में तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
ग्राम पंचायत अरनिया घोड़ा के राजस्व ग्राम श्रीनगर साखलिया व सुदर्शनपुरा में सेटलमेंट में आबादी भूमि को बिला नाम कर दिया।जिससे ग्रामीणों के पट्टे नहीं बन रहे हैं इसके विरोध में आबादी भूमि वापस करने हेतु ज्ञापन दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।