देश व समाज को आगे बढाने में युवाओं की अहम भुमिका . नारायण नायक

0
168

अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों का गांव मक्कास!में  स्वागत

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों का स्वागत समारोह हनुमानगढ़ गांव मक्कासर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया गया। कार्ययक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वयोवृद्ध वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व डायरेक्टर जयपाल नायक भाटी ने की। कार्यक्रम के तहत समस्त समाज के लोगों ने प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायकए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शहर ओमप्रकाश नायक सिंगलए जिलाध्यक्ष ग्रामीण ओम घारू नायक  का माला पहनाकर अभिनंदन स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक ने समाज की एकता और अखंडता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि देश  व समाज को आगे लाने में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहता है। जिस समाज में युवा आगे आकर कार्य करते हैं वही समाज को संगठित करने में कामयाब होते हैं। समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए बालक.बालिकाओं में भेदभाव न करने पर जोर दिया व समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूक सभी समाज साथियों को साथ लेकर चलने की की बात कही गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्षों ने कहा कि महापरिषद ने हमें जो जिम्मेदारी दी है हम उसका पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करते हुए समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगे और समाज की प्रतिभाओं को उचित मंच दिलाने का प्रयास करेगे और साथ ही अगर समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ अगर अन्याय होगा तो उसकी आवाज बुलन्द कर उसे न्याय दिलवाने का प्रयास करेगे। इस मौके पर समाज के गणमान्य सहीराम धोरणए बनवारीराम चांवरियाए सहीराम जादोदड़ए अर्जुनराम धारूए सुरेश नायक  सुनील नायक ओमप्रकाशए रामनारायण भाटीए जयपाल भाटीए श्रीराम चारणए रायसिंह चालियाए रूपराम लिम्बाए जगदीश भाटए मदनलाल सतपाल नायक  ओमप्रकाश नायक ओडियाए रामेश्वर ओडियाए मुखराम ओडियाए बृजला ओडियाए हंसराज बाघेल व अन्य समाज के लोग मौजूद भी थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।