बच्चों के विकास में शिक्षक की अहम भूमिका – दयाराम जाखड़

0
394

– जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह समपन्न, शिक्षकों को किया सम्मानित
हनुमानगढ़ । 
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ टाउन में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा विभाग हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, समग्र शिक्षा विभाग के एडीपीसी जय सिंह रणवां़, सीबीईओ सुखमहेंद्र सिंह, एसीबीईओ दीपक मिड्ढा, आरपी महेन्द्र सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राबाउमावि प्रधानाचार्य अनीता शर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। इसी के साथ अतिथियों का शाला स्टाफ सुरेन्द्र बेनीवाल, मदन गोदारा, सुरेंद्र कुमार, रचना गोदारा, सुमन रानी, नीरू बाला, रिया द्वारा माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया । अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी जयसिंह रणवा एडीपीसी ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले स्तर पर राउमावि बावरियावाली ढाणी के व्याख्यता रविशंकर शर्मा, राउप्रावि नम्बर 2 संगरिया की अध्यापिका दीपिका, राउप्रावि नम्बर 2 संगरिया से नीलम शर्मा व ब्लाक स्तर पर 2 जिसमें रामावि नंदराम की ढाणी के वरिष्ठ अध्यापक अमीलाल, राउमावि जोड़किया के अध्यापक शौकत अली का मंगलवार को ब्लॉक स्तर पर सम्मान किया गया। उक्त चयनित शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षा विभाग द्वारा इनका सम्मान गया। सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों का अतिथियों द्वारा साफा पहनाकर, श्रीफल देकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों का भविष्य बनाते हैं उनको आगे ले जाने में इनकी अहम भूमिका होती है। शिक्षक एक जौहरी के समान होता है जो सोने को आभूषण का रूप देता है उसी प्रकार शिक्षक बच्चों को तराशकर उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखता है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनीता शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया । मंच संचालन उग्रसेन ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।