भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 की अहम बैठक का आयोजन किया

0
172

हनुमानगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 की अहम बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में बीकानेर के सहसंभाग प्रभारी जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित व जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक जिले की कार्य विभाजन समिति के संदर्भ में रखी गई । जोगिंदर सिंह ने 11 व्यक्तियों की जिला समिति बनाकर हर एक समिति के सदस्य को उनके काम के बारे में विस्तृत रूप से बताया । विभाजन समिति में प्रधान व सभी चुनाव कार्यालय मॉनिटरिंग गुरविंदर मान, जिला कार्य प्रभारी मंडल स्तरीय कार्यक्रम मॉनिटरिंग विष्णु शर्मा, मोर्चा कार्यक्रम मॉनेटरीग ओम आसोपा, बूथ मैनेजमेंट विनोद जोशी,आवास भोजन व वहान व्यवस्था शुभेन्द्र सिंह शेरी, बड़ी सभाओं की व्यवस्था विकास गुप्ता, सामग्री वितरण व मॉनिटरिंग हेतराम वर्मा, सामाजिक प्रवास लाभार्थी संपर्क डॉक्टर भारत भूषण शर्मा, बस्ता व एजेंट व्यवस्था प्रमोद डेलू,मीडिया मैनेजमेंट श्रीकृष्ण वर्मा जीतू,सोशल मीडिया मॉनिटरिंग प्रचार प्रसार प्रवीण कटारिया  को अहम जिम्मेवारी दी गई है । अंत में जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने सभी सदस्यों को कहा कि अपना-अपना दायित्व पूर्ण जिम्मेवारी के साथ निर्वाहण करें ताकि गंगानगर लोकसभा की सीट भारी बहुमत से विजई हो सके ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।