उड़ान कार्यक्रम के तहत किशोरियों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां।

0
238

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में चल रहे 1 मार्च से 8 मार्च तक महिला सप्ताह के अंतर्गत 11 वर्ष से 19 वर्ष की स्कूल नहीं जाने वाली किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई स्वास्थ्य परीक्षण में संबोधित करते हुए सेटेलाइट चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक जैन ने किशोरी बालिकाओं में किशोरावस्था में होने वाले समस्त परिवर्तनों के बारे में जानकारी दी स्वच्छता रखना जीवन में कितना महत्वपूर्ण है उसके बारे में विस्तृत चर्चा की गई उड़ान कार्यक्रम दिसंबर में लॉन्च हुआ उसके अंतर्गत 11 से 14 की स्कूल नहीं जाने वाली किशोरी बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन 19 से 45 वर्ष की महिलाओं को निशुल्क दिए जाने वाले उड़ान के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई अभी हाल में शाहपुरा तहसील के शहरी क्षेत्र के 5 आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक पुष्पा चौहान नेझ विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य परीक्षण एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी एवं इस कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया कार्यक्रम का संचालन तारा ने किया खेलकूद प्रतियोगिताओं में किशोरी बालिकाओं की दौड़ ग्राम साथी विजयलक्ष्मीप्रतियोगिता आयोजित की गई गीत गायन प्रतियोगिताओं का एवं कुर्सी रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी को पारितोषिक दिया गया इस मौके पर विजयलक्ष्मी, छोटी,भुला, हेमारानी, मोदीना, कमला चौहान,लीला शर्मा, गीता सहित उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।