पर्यावरण संरक्षण में होमगार्ड्स का महत्त्वपूर्ण योगदान :- सभापति गणेश बंसल

0
463

हनुमानगढ़।   जिला मुख्यालय पर गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को श्री अरूण सिंह भाटी कमाडेंट, श्री रवि प्रकाश प्लाटून कमांडर व स्टाफ तथा सभापति गणेश बंसल,  सुमित रिणवा पार्षद नगर परिषद हनुमानगढ़ व होमगार्ड के जवानों ने परिसर में एक विशेष प्रकार के पौधे “कदम” के करीब पचास पौधे लगाकर कर पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण कार्य किया और भविष्य में क्रम को जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुवात सभापति तथा निर्माण समिति अध्यक्ष ने पौधे लगाकर की इस अवसर पर सभापति ने अपनी मंशा अनुसार शहर को सुंदर तथा हरा – भरा बनाने के जो प्रयास उनके द्वारा किए जा रहे हैं उसी कड़ी में होमगार्ड्स जवानों द्वारा किए जा रहे पौधा-रोपण कार्य की भूरी – भूरी प्रसंशा की तथा अपने द्वारा हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय रहे की जवानों ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में जर्जर भवन के क्षेत्र को दिन रात मेहनत कर जंगल में मंगल करने का सराहनीय कार्य किया, जिसकी बदौलत आसपास के लोग आज परिसर में भ्रमण करने आते हैं यहां की हरियाली देख कर यहां मन को शांति मिलती है और मन लगता है।
इस अवसर पर श्री अरूण सिंह भाटी ने  सभापति से परिसर में जवानों के बैठने के लिए  बैरक ,पुलिस थाना कार्यालय परिसर के  मध्य जर्जर दीवार का पुनर्निर्माण तथा परिसर में  बिजली ,पानी तथा पार्क में बैठने के लिए सीमेंट की सीटें लगवाने सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया,जिसे सभापति ने शीघ्र पूरा करने का विश्वास दिलाया। श्री भाटी ने सभापति का आभार जताया एवम् जवानों को भविष्य में सकारात्मकता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन  करते हुए विभाग का नाम रोशन करने तथा अपने कर्तव्य के साथ साथ सामाजिक कार्यों व प्रकृति की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभा रहे जवानों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एकजुटता से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।जवानों ने भी कमांडेंट व सभापति को आश्वस्त किया की वे सदैव आमजन की सुरक्षा, प्रकृति की रक्षा, शहर को सुंदर बनाने में अग्रणी भूमिका निभा कर अपना योगदान देते रहेंगे।इस अवसर पर भारी संख्या में जवानों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।