वरिष्ठ जनों के टीकाकरण प्रारंभ

0
242

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अधिकृत स्थानीय सेटेलाइट चिकित्सालय में सोमवार से ही वरिष्ठ जनों के लिए कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया। प्रातः 9 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हुआ। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक जैन,डॉ अभय धाकड़, मेल नर्स प्रथम उत्सव कुमार सोमानी, वैक्सीनेशन प्रभारी नाहर सिंह मीणा तथा नर्स हीरा बानो की मौजूदगी में पहली वैक्सीन वरिष्ठ शिक्षाविद सुशीला कांटिया को लगाई गई। शाहपुरा में कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जा रही है। चिकित्सा अधिकारी डॉ अभय धाकड़ ने आमजन से अपील की है कि टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है। भ्रांतियों से बचे हैं तथा टीकाकरण से पूर्व भोजन करके आए। जिससे किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आए। टीकाकरण के बाद भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करें। टीकाकरण प्रभारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि प्रथम दिन 150 का लक्ष्य था। जिसके विरुद्ध एक सौ वरिष्ठ जनों ने टीकाकरण करवाया। आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए मीडिया से भी अपील की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।