दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत माता की भव्य मूर्ति का विसर्जन

0
138

हनुमानगढ़। मिथिला सेवा समिति द्वारा छठ सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत माता की भव्य मूर्ति का विसर्जन मंगलवार को गंगानगर नहर में मूर्ति विसर्जन हुआ। इस मौके पर श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति एवं राजस्थान पूर्वांचल समिति सहित स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया साथ ही शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ते एवं मिठाई की व्यवस्था की गई। इस मौके पर श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति के मुकेश गुप्ता, रमनदीप पंच, दिलीप कुमार ,राजन महंतो, बिंदेश्वर पासवान, सुनील पासवान ,रामकुमार सैनी, वार्ड पंच पलविंदर सिंह, सूरज कुमार, विजय सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से मां दुर्गा की पूजा की। इस मौके पर ने समाज सदस्यों का धन्यवाद व्यापित किया। एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने बताया कि पूर्वांचल समाज के लोगों के द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव में हर वर्ष बेहतरीन सुविधाएं दी जाएगी एवं पूर्व में की जा रही व्यवस्थाओं को सही तरीके से व्यवस्थित किया जाएगा, जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।