हनुमान रूपी वानर की अस्थियों का विसर्जन

0
229

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। फुलियाकला उपखंड क्षेत्र के फुलिया कला ग्राम पंचायत क्षेत्र में छोटी पुष्कर के नाम से विख्यात धनेश्वर धाम में हिंदू जागरण मंच द्वारा सड़क दुर्घटना में मारे गए बंदर के अंतिम संस्कार के पश्चात आज गुरुवार को पवित्र धनेश्वर धाम में अस्थियों का विसर्जन किया गया।जागरण मंच जिला संयोजक हनुमान धाकड़ ,नगर प्रचार प्रमुख मुकेश जाट ,नगर युवा वाहिनी प्रमुख धनराज जाट ,सुरेश प्रजापत, पत्रकार सुभाष व्यास ने धनेश्वर धाम छोटा पुष्कर मैं भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ किया और 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।तत्पश्चात आज वानर राज की अस्थियों का विसर्जन किया गया और प्रसादी कबूतर पशु पक्षियों पक्षियों मछलियों को आटा गेहूं प्रसाद आदि कार्य किया गया शाहपुरा कस्बे में कलिंजरीगेट,उदयभान गेट, बस स्टैंड त्रिमूर्ति चौराहा सदर बाजार बालाजी छतरी आदि स्थानों पर हिंदू जागरण मंच द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।