विशेष बच्चो में छुपी है अथाह प्रतिभाएं जिनको पहचान तराशने की है आवश्यकता

0
276
????????????????????????????????????
समाज कल्याण सप्ताह का हुआ समापन
हनुमानगढ़।राष्टपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष में समाज कल्याण  विभाग द्वारा मनाये जा रहे समाज कल्याण सप्ताह का समापन निशक्त कल्याण दिवस मनाकर किया गया।समाज कल्याण अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जंक्शन स्थित नवज्योति मूक बधिर एवम पुनर्वास संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल,पार्षद तरुण विजय विशिष्ठ अतिथि बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान,अनुराधा सहारण,प्रेम शर्मा,सुमन सैनी,डॉ धर्मवीर कस्वा थे।कार्यक्रम की शरुवात अतिथियों द्वारा राष्टपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर की गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाज कल्याण अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत ने विशेष बच्चो के लिए विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और समाज कल्याण सप्ताह के दौरान संचालित विभिन्न गतिविधियों से अतिथियों को विस्तार से अवगत करवाया।विशेष बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई।अतिथियों ने कहा कि विशेष बच्चो  में भी अथाह प्रतिभाएं छुपी हुई है जरूरत है तो उन्हें पहचान कर तराशने की यदि उचित मंच मिले तो आगे जाकर ये भी देश व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है।डॉ धर्मवीर कस्वा द्वारा बच्चो की जांच की गई। विक्रम सिंह शेखावत,संस्था के व्यवस्थापक रोहताश कड़वासरा,पंडित जसवीर शर्मा द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।अंत मे बच्चो को फल व बिस्कुट वितरित किये गए।इस दौरान वरिष्ठ सहायक विकास कुमार,विशेष बच्चो के शिक्षक बलवंत मेहरा, जसपाल बराड़, राकेश अग्रवाल, रामस्वरूप भाटी आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।