बैक ऋण संबंधी फाइलों का तुरन्त करे निस्तारण – जिला कलक्टर

0
190

– आरसेटी की प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बोले कलक्टर
हनुमानगढ़। 
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय स्टेट बैक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा तीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिड़ेल, विशिष्ट अतिथि आरबीओ 5 से एजीएम शैतानसिंह मीणा, आरबीओ  6 से एजीएम बच्चनसिंह मीणा, चीफ मैनेजर राजेश गुप्ता, राजीविका से प्रतिनिधि संजू पूनिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी डायरेक्टर सी.एस. परमार ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर सीएस परमार ने बताया कि पिछले 30 दिनों में सस्थान में तीन प्रशिक्षण समपन्न हुए जिसमें छह दिवसीय बैक मित्र प्रशिक्षण, 6 दिवसीय एफएलसीआरपीएस, 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित ट्रैनरों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षार्थियों के रहने, खाने पीने सहित समस्त सुविधाएं संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नथमल डिड़ेल ने कहा कि आरसेटी द्वारा बेहतरीन सेवाएं देते हुए ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिये अनेकों प्रयास किये जा रहे है परन्तु यह प्रयास तभी सफल हो पायेगे जब प्रशिक्षणार्थी यहां से प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय आरम्भ कर स्वरोजगार से जुड़ेगे। उन्होने बैकर्स को निर्देशित किया कि बैक ऋण संबंधी फाइलों का तुरन्त निस्तारण करे ताकि प्रशिक्षणार्थियों को समय पर ऋण सुविधा मिल सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।