मदीना मस्जिद के इमाम ने किया आशीष गौतम की नशा मुक्त हनुमानगढ़ पहल का स्वागत

0
204
हनुमानगढ़ जंक्शन के नई खुंजा इलाके में आज नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान छठे दिन के तहत पदयात्रा निकाली गई जिसमें नागरिक सुरक्षा मंच के सचिव आशीष गौतम ने बताया कि 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शुरू हुई यह मुहिम हनुमानगढ़ जिले के शेरेका, सुरेशया ,इंद्रपुरा ,पुरुषोत्तमवाला होते हुए आज यहां पहुंची है ,इस पदयात्रा में पुलकित एंजेल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है ।गौतम ने बताया कि किस तरीके से हनुमानगढ़ के गली मोहल्लों में खुलेआम नशा किया और बेचा जा रहा है, इस मुहिम के तहत प्रशासन द्वारा जारी शिकायत नंबर को घर घर पहुंचाया जा रहा है ताकि लोग जागरूक हो और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। मदीना मस्जिद इमाम गुलाम फरीद कादरी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा मंच की यह नशा विरोधी मुहिम बहुत ही जरूरी मुहिम है और इसमें मुस्लिम समाज के सभी जागरूक लोग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं,मुस्लिम समुदाय सुधार संस्था अध्यक्ष हाजी मोहम्मद असलम ने अपनी संस्था का पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि आशीष गौतम हनुमानगढ़ के युवाओं को जागरूक करने नंगे पैर इस सर्दी में निकले हैं.
हम सभी का फर्ज बनता है कि इनका जगह जगह स्वागत किया जाए और इनको पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की जाए। पुलकित एंजेल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश मिड्ढा बताया कि इस तरह के प्रयास समाजिक चेतना को जागृत करते हैं और युवाओं को शिक्षा के अधिकार की सार्थकता के बारे में भी बताते हैं। श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष  जगदीश राठी ने अपनी संस्था के तरफ से नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान को समर्थन देने की लिखित घोषणा की है ।इस मौके पर नागरिक सुरक्षा मंच के सचिन कौशिक ,अब्बास अली पार्षद मनीष अरोड़ा, जीत सिंह ,अब्दुल  हाफिज, मकसूद अहमद ,अशरफ अली ,ओवैस रजा ,निशांत अली इत्यादि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।