आईएमए ने सौंपा ज्ञापन, डॉक्टर के साथ मरपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

0
303

हनुमानगढ़। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को डॉक्टर विजय छाबड़ा के मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर समस्त डॉक्टर्स ने अध्यक्ष भवानी सिंह एरन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि डॉ विजय छाबड़ा (छाबड़ा अस्पताल हनुमानगढ़) के साथ अस्पताल में 14 जुलाई को मरीज़ के परिजनो के द्वारा मारपीट की गई व उनको धमकाया गया। इस बारे में डॉ छाबड़ा के द्वारा पुलिस थाना हनुमानगढ़ में परिवाद देकर चिकित्सा परिचर्या अधिनियम के तहत एफआईआर भी दर्ज करवाई गयी। परन्तु पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और आरोपियों द्वारा छाबड़ा अस्पताल के बाहर असामाजिक तत्वो की भीड़ इकटठी करके अनर्गल नारेबाज़ी व धरना प्रदर्शन करते हुए छाबड़ा अस्पताल के चिकित्सको व स्टाफ को धमकाने का प्रयास किया गया। उक्त घटना के बाद डॉ विजय छाबड़ा व डॉ नंदा छावड़ा मानसिक तनाव में है और अपने अस्पताल का नियमित कार्य सुचारु रूप से नहीं कर पा रहे है।

उक्त घटना के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हनुमानगढ़ के समस्त चिकित्सको में भारी रोष है।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हनुमानगढ़ के समस्त चिकित्सको ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उक्त प्रकरण के आरोपियों की गिरफ़्तारी करने व अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन रोकने हेतु सम्बंधित थाना अधिकारी को निर्देशित करने की मांग की है व साथ ही आरोपियों द्वारा भी छाबड़ा अस्पताल के चिकित्सको पर कार्यवाही बाबत दिए गए परिवाद पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन व राज्य सरकार की एसओपी अनुसार कार्यवाही करवाने की मांग की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर उक्त मामले में उचित कार्यवाही नही होती है तो हनुमानगढ़ के समस्त चिकित्सको को मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस मौके पर अध्यक्ष भवानी सिंह एरन, सचिव सुधीर डूडी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पारस जैन, डॉ बीके चावला, डॉ एमपी शर्मा, डॉ निशांत बत्रा, डॉ राजीव गोयल, डॉ विजय सोनी, डॉ भूपेंद्र नारंग, डॉ कपूरी लाल गर्ग, डॉ शिप्रा शर्मा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं