जलदाय विभाग की अनदेखी – नवा चंदडा के ग्रामवासी गंदा पानी पीने को मजबूर

0
132

हनुमानगढ़। निकट गाँव नवा के चंदडा में गंदा पानी सप्लाई होने के विरोध में ग्रामवासियों ने जलदाय विभाग के समक्ष मटके फोड़कर उच्च अधिकारियों को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उपसरपंच साहब सिंह चन्दड़ा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में टॉयलेट युक्त पीने का पानी सप्लाई हो रहा है। पीने के पानी की डिग्गी का वाटर लेवल 6 इंच रह गया था जिससे पानी मे रह रही हजारो मछलिया भी मर गई, तो सोचने वाली बात यह है कि अगर यह पानी आम आदमी पिए तो उन्हें कितने तरह की बीमारियां लगेंगी। उल्लेखनीय है कि ग्राम वासी जिला कलेक्टर को इससे पूर्व भी ज्ञापन देकर पानी सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के संबंध में अवगत करा चुके हैं परंतु आज दिन तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के समक्ष मटके फोड़कर प्रशासन से मांग की है कि उन्हें एक टावर उपलब्ध करवाया जाए जिस पर चढ़कर वह अपना विरोध कर सकें क्योंकि जो व्यक्ति टावर पर चढ़ता है या धरना प्रदर्शन करता है प्रशासन उन्हीं की बात सुनता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर गांव में आगामी 2 दिन में स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं हुआ तो समस्त ग्रामीण जलदाय विभाग के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना लगाएंगे। जून माह में 45 डिग्री तापमान होने के बावजूद भी ग्रामवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं । ज्ञापन देने वालों में सरपंच देवेंद्र सिंह बराड़, उप सरपंच साहब सिंह, सुखपाल सिंह मेंबर, गोरा सिंह, बोहड सिंह ,इंद्रजीत सिंह, बोग्गा सिंह, गुरपाल सिंह, शमशेर सिंह डायरेक्टर ,शाहनवाज, सुक्खा दिल्ली वाला आदि उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।