अगर आपके फोन में है ये ऐप तो मिलेगी ऑनलाइन टिकट बुक करने पर भारी छूट, जानिए कैसे

0
346

भारतीय रेलवे हमारे लिए क्या मायने रखती है ये हम सभी जानते हैं, किसी अमीर से लेकर गरीब तक को अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए सस्ता और सुलभ साधन है। हालांकि अब रेलवे में काफी सुधार हो रहे हैं। जिसमें से एक सुधार है डिजिटल रूप में। जी हां अब घंटों टिकट काउंटर पर बिना खड़े हुए घर बैठे आसानी से अपनी टिकट बुक की जा सकती है। ऐसे में अब ऑनलाइन माध्यम से रेल टिकट बुक करवाकर 10 फीसदी की छूट भी हासिल की जा सकती है। आपने सही पढ़ा दरअसल अब IRCTC आपको ऑनलाइन टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों को ये सुविधा दे रहा है।

यात्रियों को यह छूट आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in और IRCTC App के जरिए मिलेगी। हालांकि इसमें एक शर्त यह भी है कि यात्रियों को भुगतान करने के लिए पेटीएम या मोबिक्विक का इस्तेमाल करना होगा। यानी अगर पेटीएम या मोबिक्विक ऐप इस्तेमाल करते है तभी टिकट पर 10 फीसदी छूट मिलेगी।

क्या पेटीएम या मोबिक्विक ऑफर-

मोबिक्विक अपने प्लेटफॉर्म के जरिए आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट से टिकट बुक करवाने पर 10 फीसदी की छूट दे रहा है तो वहीं पेटीएम अपने प्लेटफॉर्म के जरिए 100 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है।

फिल्पकार्ट भी दे रहा ऑफर-
इनके अलावा फिल्पकार्ट का ‘फोन पे’ भी ग्राहकों को टिकट बुक करने पर 100 रुपये का कैशबैक दे रहा है.।’फोन पे’ के जरिए यात्रियों को पहले दो ट्रांजेक्शन पर 50 रुपए का ऑफर मिलेगा।

ऐसे लें ऑफर का लाभ
-irctc.co.in पर जाएं।
-अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।
-आपको जहां की यात्रा का टिकट चाहिए, उसकी जानकारी डालें।
-Captcha Code दर्ज कर आगे प्रोसिड करें।
-भुगतान के पेज पर ई-वॉलेट का विकल्प चुनें।
-वॉलेट श्रेणी में पेटीएम या मोबिक्विक को चुनकर भुगतान करें और ऑफर के तहत मिली छूट हासिल करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं