दिल्ली: आज रविवार को मेट्रो से बदरपुर या फरीदाबाद की तरफ आप जाने का सोच रहे हैं, तो आपको इस लाइन पर मेट्रो के स्पेशल शेड्यूल के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। दिल्ली मेट्रो रेल कार्रोपरेशन ने मेट्रो की वायलेट लाइन यानी आईटीओ-फरीदाबाद लाइन के लिए एडवायजरी जारी की है।
इस एडवायजरी के मुताबिक वायलेट लाइन पर बदरपुर और सरिता विहार लाइन पर सिंगल लाइन आपरेशन चलेगा।इसका मतलब ये हुआ कि बदरपुर से सरिता विहार की तरफ जाने वाली और सरिता विहार से बदरपुर की तरफ आने वाली ट्रेन के लिए एक ही ट्रैक रहेगा। ऐसे में ट्रेनें देरी से चलेंगी।
डीएमआरसी के मुताबिक रविवार को वॉयलेट लाइन के बदरपुर और मोहन एस्टेट स्टेशनों के बीच ट्रैक का मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसी वजह से आज सिंगल लाइन आपरेशन का फैसला लिया गया है। ऐसी स्थिति में आईटीओ से लेकर फरीदाबाद तक पूरा रूट प्रभावित रहेगा। मेट्रो के मुताबिक रविवार को लोगों को 10 से 15 की फ्रीक्वेंसी पर ट्रेन मिलेगी।
सूत्रों का कहना है कि हालत और भी खराब हो सकती है क्योंकि सिंगल लाइन आपरेशन की वजह से ट्रेनों की बंचिंग हो सकती है और ये सर्विसेज में देरी होने का प्रमुख कारण होगा। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के मुताबिक ट्रैक के मेंटेनेंस का काम पहले से निर्धारित है और इसी के आधार पर एडवायजरी जारी की गई है।
इस मेंटेनेस के लिए रविवार का दिन चुना गया है और ऑफ पीक टाइम में काम को पूरा करने की कोशिश की जाएगी ताकि मुसाफिरों को कम से कम दिक्कतें हों। दूसरी रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए सब सामान्य रहेगा। डीएमआरसी ने साफ किया है कि बाकी लाइनों पर ट्रेनों का रूट सामान्य रहेगा।