SBI का अलर्ट! 28 नवंबर तक नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा ATM कार्ड

0
568

नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को फोन मैसेज और सोशल मीडिया द्वारा लगातार एटीएम (ATM) कार्ड के लिए सूचित कर रही है। हाल ही में SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी है सभी एसबीआई के ग्राहक 28 नवम्बर तक अपने एटीएम कार्ड बदल ले, वरना उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। आपके पते पर भेजा गया ईएमवी कार्ड जल्दी एक्टिवेट कर लीजिए।

अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप अपने पुराने एटीएम से कोई भी काम नहीं कर पाएंगे, क्योंकि बैंकों की एटीएम मशीनें आपके कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी। बैंक की ओर से ट्विट कर दी गई जानकारी के मुताबिक, पुराने ATM कार्ड बदलकर उनकी जगह EVM चिप वाला डेबिट कार्ड जारी किया जा रहा है। नए कार्ड के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग से अप्लाई कर सकते हैं।  इसके अलावा बैंक की ब्रांच में जाकर अप्लाई करना होगा।

बैंक का कहना है कि ऐसा आरबीआई की जारी गाइडलाइंस पर किया जा रहा है। आपको बता दें कि पुराने कार्ड मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड है। इनके बदले में बैंक नए जमाने के चिप वाले ईएमवी कार्ड दे रहे है। बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को 31 दिसंबर तक कार्ड बदलने की डेडलाइन दी है।

पुराने ATM बंद करने की बड़ी वजह-
पुराने कार्ड- पुराने ATM और डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है। यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप है, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है। ATM में इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही आप अपने खाते से पैसे निकल पाते हैं। खरीदारी के समय ऐसे कार्ड्स को स्‍वाइप किया जाता है। मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड नहीं हैं है।

कब तक बदल सकते हैं कार्ड-
बैंक ने फरवरी 2017 से पुराने कार्ड बंद कर दिए हैं। अगर आपके पास भी अपने पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड है तुरंत बदल लीजिए क्योंकि पुराने कार्ड बंद हो रहे हैं। इसके बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा। इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2018 है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं