हनुमानगढ़। जंक्शन के हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल में यातायात पुलिस थाना हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित विद्यार्थी सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए यातायात थाना अधिकारी अनिल चिन्दा ने बच्चों को यातायात नियमों के लिए जागरूक करते हुए बताया कि वाहन को सड़क पर दी गई स्पीड लिमिट के आधार पर ही चलाएं और दुपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का उपयोग करें। उन्होंने बच्चों को कहावत के माध्यम से बताते हुए कहा कि तेज गति से अगर वाहन चलाओगे तो घर नहीं अखबारों में आओगे। उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि आपके कोई भी परिजन अगर घर से बाहर दुपहिया वाहन पर जाएं तो उन्हें सदैव हेलमेट के लिए टोके। उन्होंने कहा कि आपके एक बार टोकने से क्या पता कोई बड़ी दुर्घटना रुक जाए। इसके बाद उन्होंने बच्चों को यातायात चिन्हों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क के साइड में लग जाता है चिन्ह सड़क की स्पीड, सड़क पर मिलने वाली सुविधाओं सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी देते हैं साथ ही अगर हम उन चिन्हों का ध्यान रखकर वाहन चलाते हैं तो दुर्घटना होने के प्रतिशत बेहद कम रहते हैं। उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शराब पीकर कभी वाहन नहीं चलाते क्योंकि नशे में व्यक्ति का दिमाग 20ः ही काम करता है जिस कारण दुर्घटना होने के शत प्रतिशत आसार रहते हैं। उन्होंने बच्चों को शराब का सेवन के व्यक्ति की जांच करने वाली मशीन के बारे में भी जानकारी देकर डेमो दिखाया। कार्यशाला के पश्चात बच्चों को यातायात नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसिपल रेखा तनेजा ने यातायत थाना अधिकारी अनिल चिन्दा व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।